विश्व कप दौरे पर खिलाड़ियों की पत्नियां के साथ जानें पर शास्त्री ने दिया ये जवाब

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 23 मार्च से भारतीय टीम आईपीएल खेलेंगी। जिसके कुछ दिन बाद ही वर्ल्ड कप 2019 की शुरुवात होगी। इस दौरान भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने खिलाड़ियों की पत्नियां वर्ल्ड कप पर साथ जाएगी या नहीं इस पर अपनी राय रखी है। शास्त्री ने कहा कि आपको यहां पर एक लकीर खींचनी पड़ेगी। यदि ऐसा लगता है कि इसकी वजह से उनके प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है तो इस पर निर्णय खिलाड़ियों को स्वयं लेना होगा। मौजूदा दौर में आपको इस बारे में प्रैक्टिकल होना पड़ेगा। आप इस बात पर गौर करें कि वो ( खिलाड़ी) कितना टाइम अपने घर और परिवार से दूर गुजारते हैं इसलिए आपको प्रैक्टिकल होना पड़ेगा।

शास्त्री ने आगे कहा कि यदि विश्वकप या उसके जैसे कोई बड़ी प्रतियोगिता आपके सामने है जहां हफ्ते के सातों दिन और चौबीस घंटे अपना ध्यान क्रिकेट पर लगाना होता है तब की बात अलग है लेकिन उसके अलावा अन्य टूर्नामेंट में आपको इस मामले में खुले नजरिए के साथ प्रैक्टिकल तरीके से निर्णय लेना चाहिए।

जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ उनकी पत्नी या प्रेमिका विदेश दौरे पर होती है या अन्य किसी वजह से कड़ी आलोचना होती है तो क्या इसका दबाव टीम पर पड़ता है ? तो हेड कोच ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो हमें इसकी कोई चिंता या परवाह नहीं होती है। मेरा मतलब यह है कि हर कोई अपनी जिम्मेदारियों से अच्छी तरह वाकिफ है कि वो क्यों दौरा कर रहे हैं क्योंकि क्रिकेट के प्रति उनका उत्तरदायित्व सबसे पहले है। वो वहां छुट्टी मनाने या पिकनिक पर नहीं आए हैं उन्हें इस बात का अच्छी तरह इल्म है। वो बच्चे नहीं हैं। आलोचना तो होगी ही लेकिन आपको अपने चेहरे पर शिकन नहीं आने देना चाहिए।