व्हॉट्सअॅप ग्रुप छोड़ना पड़ा महंगा

इंदापूर । समाचार ऑनलाइन

एक तरफ दिन ब दिन सोशल मीडिया का उपयोग लगातार बढ़ रहा है, वही दूसरी ओर इस से जुड़ी कई अपराधिक घटनाए सामने आ रही है। हाल ही में पुणे जिले के इंदापूर तालुका में ऐसी ही एक घटना सामने आयी है। जहां पर व्हॉट्सअॅप ग्रुप लेफ्ट करने पर एक युवक पर तलवार और कैंची से वार किया गया। इस मामले में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है।

सांगली पुलिस को मिली अज्ञात मजदूर की लाश

[amazon_link asins=’B0756RCTK2,B07DB85QZ3,B07FH4PDHJ’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’7b8032a2-c54e-11e8-961a-9fc13745f99a’]

बता दे की, इंदापूर तालुका के निमगांव केतकी गांव में इस घटना से ख़लबली मच गई। निमगाव केतकी के पानबाजार परिसर में कुछ युवक कार और बाइक से आये और व्हॉट्सअॅप ग्रुप लेफ्ट करने पर युवक पर हमला कर दिया । सोशल मीडिया के यूजर्स दिन ब दिन बढ़ने के कारण लोग एक दूसरे से जुड़ रहे है, लेकिन इसी कारण लोगों का संयम और सहनशीलता कम होती दिख रही है, पिछली कुछ घटनाओ से इस तरह की घटना सामने आ रही है।