लीला फाउंडेशन ने 300 छात्राओं को दी छात्रवृत्ति

पुणे। समाचार ऑनलाइन

गरीब तबके की लड़कियों की शिक्षा के लिए कार्यरत लीला पूनावाला फाउंडेशन(एलपीएफ) ने 300 से अधिक स्कूल लड़कियों छात्रवृत्ति दी। फाउंडेशन कक 8वां स्कूल छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह बालेवाडी के एमएफएच हॉल, कमिन्स आयोजित किया गया था इन सभी बच्चो के माता-पिता खुशी से भरे हुए थे।

छात्रवृत्ति में स्कूल बैग, साइकिल्स, जूते और किताबें शामिल थी साथ ही सभी सम्मानित बच्चों और उनके साथ ही उनके माता-पिताओं से विचार- विमर्श किया गया ताकि सभी लड़किया अपने करियर पर ध्यान दे सके। इस छात्रवृति की अवधि 10 साल है जिसमे उनको 7वी कक्षा से स्नातक स्तर तक छात्रवृति प्रदान की जाएगी। इस सम्मारोह में इसको 2 हिस्से में बांटा गया तज में विभाजित किया गया था.।

सुबह के सम्मारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लीला फेलो डॉ सरिका देओरे (2001 और 2009 में एलपीएफ पीजी छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता) और सम्मानीय अतिथि के रूप में शिवानी नायक शाह (मिसेस इंडिया क्वीन ऑफ़ सबस्टेंस 2018) को सम्मानित किया गया था। दोपहर के बाद के समारोह में एक और लीला फेलो डॉ रुता लिमये (1999 में एलपीएफ पीजी छात्रवृत्ति प्राप्तकर्ता) को सम्मानित किया गया। उन तीनो ने वहां उपस्थित सभी माता पिताओं से अपनी लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान देने की बात कही।