इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को सनसनीखेज खुलासे के लिए कानूनी नोटिस

पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम सहित 4 लोगों ने भेजे नोटिस

इस्लामाबाद। समाचार एजेंसी
क्रिकेट से राजनीति में आए इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान को उनकी आने वाली किताब में किए गए सनसनीखेज खुलासे के लिए उनके पहले पति, पूर्व क्रिकेटर, ब्रिटेन के एक व्यापारी और पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ़ के एक अधिकारी ने नोटिस जारी किया है। खबरों की माने तो रेहम ने इस किताब में इन सेलेब्रिटीज की निजी जिंदगी का खुलासा किया है।रेहम को जिन लोगों ने नोटिस भिजवाया है उनमें रेहम के पहले पति एजाज़ रहमान, पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, ब्रिटिश व्यापारी जुल्फ़िकार बुखारी और पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के मीडिया कॉर्डिनेटर अनिला ख्वाजा शामिल हैं।
पश्चिमी लंदन के एक लॉ फर्म द्वारा 30 मई को जारी नोटिस में कहा गया है कि किताब की पांडुलिपी की कॉपी में चारों लोगों के बारे में गलत, झूठी, गुमराह करने वाली, पूर्वाग्रह से ग्रस्त और दुर्भावनापूर्ण बाते कहीं गईं हैं।
नोटिस के अनुसार रेहम की किताब के ऑनलाइन लीक हुए पेज 402 और 572 में पूर्व क्रिकेटर अकरम पर रेहम ने व्यभिचारी होने का आरोप लगाया है। अकरम के अपनी वासना के लिए अपनी मृत पत्नी का इस्तेमाल करने की बात कही गई है साथ ही किताब के पेज 464 में बुखारी पर एक युवा महिला का गर्भपात कराने का इंतजाम करने का आरोप लगाया गया है। इस महिला के इमरान खान से गर्भवति होने की बात की गई है। इसके अलावा रेहम ने अपने पहले पति रहमान पर हिंसा और निर्दयता बरतने का भी आरोप लगाया है। इसके अलावा किताब में पाकिस्तान तहरीक-ए- इंसाफ के अनिला ख्वाजा के साथ इमरान खान के नाजायज संबंधो का भी जिक्र है। नोटिस के अनुसार रेहम ने ख्वाजा को हरम का चीफ कहा है।
नोटिस में रेहम को 14 दिन का समय दिया गया है। इसमें रेहम को मौजूदा रुप में किताब न छापने की सलाह दी गई है।