कानून मंत्री के खिलाफ क़ानूनी अपराध दर्ज़ 

तिरुवनंतपुरम : समाचार ऑनलाइन – केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम कोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज कराया है। थरूर का कहना है कि रविशंकर प्रसाद ने उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। थरूर रविवशंकर प्रसाद के बयान से काफी नाराज हैं और वह चाहते हैं कि प्रसाद उनसे माफी मांगें।

गौरतलब है कि शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके जवाब में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक वीडियो जारी किया था। उस वीडियो में थरूर को हत्या का आरोपी बताया गया है। इसी के आधार पर थरूर ने रविशंकर प्रसाद को नोटिस भेजा है। नोटिस में थरूर ने कहा है कि यह बयान झूठादुर्भावनापूर्ण और मानहानि करने वाला है। 

क्या कहा था थरूर ने –
मामला थरूर की नई किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ पर उठे विवाद से जुड़ा है। थरूर ने बातों ही बातों में पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने आरएसएस के किसी अज्ञात शख्स की बात का हवाला देते हुए कथित रूप से कह दिया कि मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह हैं। इसके बाद उन्होंने बिच्छू को हटाने की जरूरत को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी।

केंद्रीय मंत्री का पलटवार –
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने थरूर के बिच्छू वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि कांग्रेस हिंदू देवी-देवताओं का अपमान कर रही हैजिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस की हताशा का परिणाम है कि वह प्राथमिक स्तर की मर्यादा भूल गई है। चुनाव नजदीक आते ही पीएम पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है। जनता सब देख रही है। वे पीएम पर जितने हमले करेंगेपीएम उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे।