दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

रायपुर : समाचार ऑनलाइन – छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। वहां चुनावों का प्रचार जोरों पर है। सभी दल अपनी-अपनी जीत के समीकरण तैयार करने में जुटे हैं। इन सबके बीच पहली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी) के प्रमुख अजीत जोगी ने चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। जोगी का कहना है कि, गठबंधन का स्टार प्रचारक होने की वजह से खुद चुनाव नहीं लड़ेगे और चुनावी प्रचार अभियान पर ज्यादा ध्यान देंगे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जेसीसी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। आज मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी ने बताया कि, जनता कांग्रेस के प्रमुख अजीत जोगी चुनाव नहीं लड़ेगे। गठबंधन (जेसीसी, बसपा, सीपीआई) का स्टार प्रचारक होने के नाते वह चुनाव प्रचार पर ज्यादा ध्यान देंगे। क्योंकि अगर वह खुद चुनाव लड़ते हैं तो सभी 90 विधानसभा सीटों में जाकर प्रचार करना उनके लिए मुश्किल होगा।

अजीत जोगी – कभी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे हैं। हालांकि जब से राज्य में डॉ. रमन सिंह की सरकार बनी तब से वह दुबारा सत्ता हासिल करने में नाकाम रहे है। कांग्रेस से विवाद के बाद उन्होंने खुद की पार्टी बना ली थी।