पिछले आंदोलन से लिया सबक; 1 जून के आंदोलन के लिए कसी कमर

मध्य प्रदेश: किसान आंदोलन से निपटने बांटी 10 हजार लाठियां

नई दिल्ली। समाचार एजेंसी

पिछले किसान आंदोलन के अनुभवों के मद्देनजर 1 जून से होने वाले किसान आंदोलन से निपटने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने कमर कस ली है। इस आंदोलन को लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। आंदोलन के दौरान आंदोलनकारियों से निपटने के लिए लाठी, डंडे, वाहन और अतिरिक्त फोर्स तैनात की बात है। प्रशासन ने 35 जिलों में करीब 10 हजार लाठी-डंडे बंटवाए हैं और 5000 अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।

पिछले साल के किसान आंदोलन से सबक लेते हुए इस बार आगामी एक जून से होने वाले गांव बंद आंदोलन के लिए पुलिस प्रशासन नेे पूरी तैयारी कर ली है। चिन्हित 35 जिलों में 10 हजार लाठियों के साथ हेलमेट, चेस्टगार्ड आवंटित किए गए हैं, 100 के तकरीबन चार पहिया पुलिस वाहनों को भेजा गया। सबसे ज्यादा वाहन इंदौर, राजगढ़ में 8-8, मुरैना में 7, भोपाल, दतिया में 6-6, शिवपुरी, गुना, सतना में 5-5 गाड़ियां दी गई हैं।

किसान संगठनों द्वारा प्रस्तावित किसान आंदोलन से निपटने के लिए पुलिस ने करीब 1200 लोगों को प्रतिबंधात्मक नोटिस जारी किए हैं। इन नोटिसों के जरिए 25000 रुपये तक के बांड भी भरवाए जा रहे हैं। वहीं प्रशासन ने गड़बड़ी से निपटने के नाम पर नीमच जिले के मनासा के ढाकनी गांव निवासी 80 वर्षीय एक बुजुर्ग किसान को भी नोटिस थमा दिया। किसान संगठनों द्वारा एक से दस जून तक प्रस्तावित किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन व सरकार हाई अलर्ट पर है।