हो जाये तैयार! आज आधी रात से लागू हो जाएगा Fastag, 16 दिसंबर से NEFT की सुविधा 24 घंटे

नई दिल्ली, 14 दिसंबर – आज की रात 12 बजे के बाद फास्टैग की व्यवस्था लागू हो जाएगी।  इस तरह यह 15 और 16 दिसंबर से पूरी तरह प्रभावी हो जाएगा। इसमें तीन दिन में नंबर पोर्ट हो जाएगा। 16 से एनईएफटी की सुविधा 24 घंटे मिलेगी।
आज रात के बाद आप बिना फास्टैग की लेन में वाहन लेकर जाते हैं तो आपसे डबल टोल वसूला जाएगा।
अब हाईवे पर एक हाईब्रिड लेन होगी, जहां बिना फास्टैग के वाहनों से टोल लिया जाएगा।
तीन दिन में अपना नंबर पोर्ट करा सकेंगे 
16  दिसंबर से नए नियमों के बाद ग्राहक तीन दिन में अपना नंबर पोर्ट करा सकेंगे। दूसरे सर्कल में नंबर पोर्टिंग में पांच दिन लगेंगे। फ़िलहाल इसमें 15 से 20 दिन लग जाते है. इसके लिए ग्राहकों के पास कम से कम 90 दिन से किसी कंपनी का सक्रिय कनेक्शन हो. उसने सभी बकाया चुका दिया हो. बैंक अब सोमवार से 24   एनईएफटी की सुविधा 24 घंटे देगी। 15 दिसंबर की रात साढ़े 12 बजे से यह सुविधा शुरू होगी। सभी कामकाजी दिन में सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक यह सुविधा मिलेगी।