अर्णब गोस्वामी को मोबाइल इस्तेमाल करने देना पड़ा महंगा, पुलिसकर्मी ने गंवाई नौकरी

मुंबई, 13 नवंबर अन्वय नाईक आत्महत्या मामले में गिरफ्तार रिपब्लिक टीवी के संपादक अर्णब गोस्वामी  को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।  अर्णब गोस्वामी की न्यायिक हिरासत के वक़्त मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए देने वाले दो पुलिसकर्मियों को काफी महंगा पड़ा है।  जेल में खुद का मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए देने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

अर्णब को गिरफ्तार करके अलीबाग के कोर्ट में पेश किया गया था।  अर्णब को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।  अर्णब को अलीबाग के स्कूल में  तैयार किये गए जेल में रखा गया था।  लेकिन यहां पर अर्णब ने मोबाइल इस्तेमाल किया था और उनके सोशल मीडिया में एक्टिव  होने की जानकारी सामने आई थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जेल प्रशासन ने इस मामले की विभागीय जांच के आदेश दिए थे। जेल में बंद अन्य कैदियों से पूछताछ की गई।  इनमे से दो पुलिसकर्मी दवारा पैसे लेकर कैदी को खुद का मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए दिए जाने की जानकारी सामने आई।  इसके बाद इस मामले में सूबेदार अनंत भेरे और पुलिसकर्मी सचिन वाड़े को सस्पेंड कर दिया है।
अर्णब को 4 को उसके घर से गिरफ्तार किया गया था।  फ़िलहाल वह बेल पर बाहर है ।