निगडी में एलआईसी की कैश लूटनेवाला गैंग गिरफ्तार

पुणे समाचार

निगडी स्थित एल.आई.सी की 25 लाख कैश लूटनेवाला गैंग को क्राइम ब्रांच, युनिट 4 ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से 13 लाख 52 हजार रूपए, दो मोबाइल और टूव्हीलर जब्त की गई है। एलआईसी के कर्मचारी पर चाकू से हमला करके आरोपियों द्वारा 25 लाख 61 हजार रुपए जबरदस्ती लूट लिए गए थे। चेकमेट कंपनी में पहले काम करनेवाले राहुल संग्राम वाघमारे (22) ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।

इस मामले में राहुल संग्राम वाघमारे (22, बाणेर), महादेव लिंबाजी खापरे (23, बाणरे), सागर उर्फ बाला रामचंद्र खताल (21, जनवाडी), सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही एक नाबालिग साथीदार को भी हिरासत में लिया गया है। कैश लूटने के मामले में पूजा चव्हाण (हडपसर) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 3 मई को निगडी के भारतीय आयुर्विमा महामंडल के यमुनानगर शाखा में जमा हुई कैश चेकमेट कंपनी के कर्मचारी दोपहर डेढ़ बजे के करीब लेकर जा रहे थे। इस समय एक कर्मचारी पर चोरों ने चाकू से वार करके 25 लाख 61 हजार रूपए की कैश लूट ली थी। दिनदहाड़े कैश लूटने की वारदात से परिसर में सनसनी फैल गई थी।

आरोपी राहुल वाघमारे यह पहले निजी वित्तीय संस्था, बैंक में कैश ले जानेवाली चेकमेट कंपनी में काम कर चुका था। नवंबर 2016 में कंपनी का कैश लूटने का षडयंत्र रचा था। इस मामले में वो खुद शिकायतकर्ता था। इस मामले में पुलिस आरोपियों तक पहुंच नहीं सकी थी। उसके बाद कुछ महीनों पहले उसने चेकमेट कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी। इस दौरान चेकमेट कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पूछताछ की गई थी। अपराध शाखा के युनिट 4 के सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पाटिल को उनके खबरी द्वारा खबर मिली थी जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वाघमारे सहित उनके साथीदारों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी राहुल वाघमारे ने अपनी प्रेमिका पूजा चव्हाण के साथ मिलकर कैश लूटने का षडयंत्र रचा था। 2 मई को आरोपी ने अपने साथीदारों के साथ मिलकर एलआईसी की कैश लूटने का प्रयास किया था। लेकिन कैश ले जानेवाली गाड़ी एलआईसी कार्यालय के परिसर में रूकी होने की वजह से कैश लूटने का प्लान तब फेल हो गया था। उसके बाद दूसरे दिन वाघमारे ने एलआईसी के कार्यालय के पास से कैश लूट लिया गया था।

यह कारवाई पुलिस उपायुक्त पंकड डहाणे, सहायक पुलिस आयुक्त भानुप्रताप बर्गे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश पाटिल, दिलीप लोखंडे, प्रमोद वेताल, राजेश परंडवाल, राजू मचे, धर्मराज आवटे, जीतेंद्र अभंगराव ने यह कारवाई की।