मप्र में हल्के बादल छाए, ठंड का असर कम

भोपाल (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह हल्के बादलों के कारण तेज धूप नहीं खिली और मौसम सुहावना रहा। आसमान पर हल्के बादलों का डेरा होने के कारण सूरज और बादलों में लुकाछिपी का दौर जारी रहा, मगर हवाओं का दौर कमजोर होने के कारण ठंड का असर भी कम रहा। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है, जिससे एक बार फिर ठंड बढ़ सकती है।

राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 11.7, ग्वालियर का 8.7 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 9.8 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.5 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 18.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 27़1 डिग्री सेल्सियस रहा।