वर्ल्ड कप के लिए 16 अंपायरों की लिस्ट जारी, ये हैं इकलौते भारतीय अंपायर

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – वर्ल्ड कप के लिए 16 अंपायरों की लिस्ट जारी की गई है। जिसमें सबसे बड़ी बात यह रही कि 16 अंपायरों में केवल 1 भारतीय अंपायर को मौका मिला है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए 22 मैच ऑफिशियल्स की लिस्ट जारी कर दी। इनमें 16 अंपायर और छह मैच रेफरी शामिल हैं। इस लिस्ट में भारत से सिर्फ एस. रवि को ही जगह मिली है।

वे आईसीसी एलीट पैनल में इकलौते भारतीय हैं। उन्होंने अब तक 33 टेस्ट, 42 वनडे और 18 टी-20 में अंपायरिंग की है। इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जायेगा। जो कि 30 मई से शुरू होगी। वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच द ओवल में खेला जाएगा।

16 अंपायरों की लिस्ट –
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नाम इंग्लैंड के अंपायरों का है। जिसमें इयान गोल्ड, रिची इलिंगवर्थ, रिचर्ड कैटलबोरो, नाइजेल लॉन्ग, माइकल गफ और रेफरी क्रिस ब्रॉड का नाम शामिल है। वहीं इस लिस्ट में भारत से केवल एक अंपायर का नाम सामने आया है जो एस. रवि का है। पाकिस्तान से अलीम डार, श्रीलंका से कुमार धर्मसेना और रुचिरा पालियागुरुगे, दक्षिण अफ्रीका से मराइस इरासमस, न्यूजीलैंड से क्रिस गैफ्ने। वहीं ऑस्ट्रेलिया से पांच नाम सामने आया है। जिसमें ब्रूस ऑक्सनफॉर्ड, पॉल रिफेल, रॉड टकर और पॉल विल्सन। वेस्टइंडीज से जोएल विल्सन।

मैच रेफरी –
क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड), डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया), एंडी पेक्रॉफ्ट (जिम्बाब्वे), जेफ क्रो (न्यूजीलैंड), रंजन मदुगले (श्रीलंका)
और रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज) का नाम शामिल है।