जून महीने में इतने दिन रहेंगी बैंकों में छुट्टियां

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – बैंक से जुड़ा कोई भी कार्य शेष है तो उसे समय पर पूरा कर लें। जून महीने में बैंक 6 दिन बंद रहेंगे। यह जानकारी आरबीआई (RBI) की वेबसाइट से मिली है। बता दें कि इन 6 छुट्टियों में अलग-अलग राज्यों में होने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं। इस लिस्ट में 5 जून को ईद-उल-फितर। इस दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। वहीं 6 जून को महाराणा प्रताप जयंती। इस दिन केवल हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे।

8 जून को दूसरे शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को राजा संक्रांति होने के कारण इस दिन केवल ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे। 15 जून को वाईएमए डे. के अवसर पर इस दिन मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे। 17 जून को सागा दावा है इसलिए इस दिन सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे वहीं 22 जून को चौथे शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।