लिटन दास क्रीज पर, मगर लड़खड़ाई बांग्लादेश की टीम 

दुबई | समाचार ऑनलाइन 
आज एशिया कप 2018 के फाइनल मुकाबले में भारत और बांग्लादेश आमने-सामने हैं। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। फाइनल मैच में भारत की टीम में पांच बदलाव किए गए हैं। लोकेश राहुल, मनीष पांडे, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, दीपक चहर की जगह रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। वहीं बांग्लादेश ने एक बदलाव करते हुए मोमिनुल हक के स्थान पर नजमुल इस्लाम को मौका दिया गया है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’17410523-c32a-11e8-bd7f-6f4fc3bf95ae’]

खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 39 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं। लिटन दास 109* और सौम्य सरकार 10* रन बनाकर क्रिच पर मौजूद है।
नहीं चला मिथुन और महमुदुल्लाह का बल्ला
मोहम्मद मिथुन और महमुदुल्लाह क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं सके और  जल्द पवेलियन लौट गए। मिथुन ने 4 गेंदों में 2 और महमुदुल्लाह ने 16 गेंदों में 4 रन बनाए।  मिथुन रन लेने की जल्दबाजी में 28वें ओवर में रन आउट हो गए। वहीं, महमुदुल्लाह 33वें ओवर में कुलदीप यादव का शिकार बने। वह कुलदीप की गेंद को उठाकर मारना चाहते थे लेकिन बाउंड्री के पास जसप्रीत बुमराह ने शानदार कैच लपक लिया। 151 के स्कोर पर बांग्लादेश के पांच खिलाड़ी अपना विकेट गंवा बैठे।

[amazon_link asins=’B078BNQ313′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’209c7f69-c32a-11e8-833b-27d89adc447c’]

बांग्लादेश की अच्छी शुरुआत
अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने अच्छी शुरुआत की। पारी का आगाज करने आए लिटन दास और मेहदी हसन ने बिना हड़बड़ी दिखाए टिककर बल्लेबाजी की। दोनों ने पहले पॉवर प्ले के 10 ओवरों में 65 रन जोड़े। मेहदी की तुलना में लिटन ने पॉवर प्ले में तेजी से रन बनाए। शुरुआती ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने प्रभावी गेंदबाजी की हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। गेंदबाजी की कमान भुवनेश्वर कुमार ने संभाली और उन्होंने पहले ओवर में महज 3 रन दिए। पहले पॉवर प्ले में भुवनेश्वर ने 4, जसप्रीत बुमराह ने 4 और युजवेंद्र चहल ने 2 ओवर डाले।

[amazon_link asins=’B00L0X2M8E’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’28b392ad-c32a-11e8-b98a-fb1baa6ab2bd’]

टीम: –
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार
बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, इमरुल कैस, नजमुल इस्लाम, मेहदी हसन, रुबैल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान