Live Budget 2019: ‘सरकार ने महंगाई की कमर ही तोड़ दी’ ….

– सरकार ने नहीं तोड़ी परंपरा, पूर्ण नहीं अंतरिम बजट हो रहा पेश

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – आज केंद्र की मोदी सरकार संसद में बजट पेश कर रहे। बता दें कि अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश किया जा रहा है। सरकार ने फैसला किया है कि पूर्ण बजट नहीं पेश किया जाएगा। परंपरा के मुताबिक अंतरिम बजट ही पेश होगा। इसमें मई तक खर्च चलाने के लिए सरकार संसद की मंजूरी मांगेगी। पूर्ण बजट जून या जुलाई में नई चुनी हुई सरकार पेश करेगी।  इस दौरान वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कि सरकार ने महंगाई की कमर ही तोड़ दी।

लाइव बजट 2019 –
वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा संसद में कही बातें
– आयुष्मान योजना में 50 करोड़ का इलाज हुआ
– LED बल्ब से 50 हजार करोड़ की बिजली का बिल बचेगा
– हम किसी को भूखा नहीं सोने देंगे, लोगों की जिंदगी सुधारने पर जोर देंगे
– लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए है गांव के लोगों को शहरों जैसी सुविधा पर जोर दिए।
– भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई, पारदर्शिता के साथ सरकार चलाई
– सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ का निवेश किया
– आथिक भगोड़े के लिए कानून लेकर आए।
– भारत में विदेशी निवेश बढ़ा। पिछले 5 सालों में बढ़ा निवेश
– हम 2022 तक सरकार सबको घर देंगे
– महंगाई काबू में आया, महंगाई को डबल डिजिट से नीचे लेकर आए
– किसान क्रेडिट कार्ड की अर्जी को सरल किया जाएगा
– 2 फीसदी ब्याज की छूट किसान क्रेडिट कार्ड के तहत अब एनिमल हसबेंडरी वाले किसानों को भी मिलेगी
– किसान योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू होगी।
– राष्ट्रीय कामधेनु आयोग का एलान किया। गायों को लेकर ये आयोग काम करेगा।
– पीयूष गोयल ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा दोहराया
– मनरेगा के लिए साल 2019-20 में 60 हजार करोड़ रुपए का आवंटन
– पीएम किसान योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन है। उनको 6 हजार रुपए प्रति वर्ष डायरेक्ट इनकम सपोर्ट मिलेगा।
– पीयूष गोयल- देश में 21 एम्स काम कर रहे हैं, 14 की घोषणा हो साल 2014 के बाद हो चुकी है।
– गरीबों के लिए भी 10 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था की गई।
– ग्रामिण सड़कों के लिए 19 हजार करोड़ रुपए।
– इनकम टैक्स रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
– टैक्स रिटर्न भरने वालों की संख्या बढ़कर 6 करोड़ 85 लाख हुई
– सभी रिटर्न 24 घंटे में भरे जा सकते हैं।
– टैक्स कलेक्शन 12 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है।
– 34 करोड़ जन धन खाते खोले गए हैं।
– मोबाइल डेटा का इस्तेमाल पिछले 5 सालों में 5 गुना बढ़ा है।
– रेलवे के लिए 64,587 करोड़ रुपए दिए गए हैं।
– 10 करोड़ कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना।
– पीएम श्रमयोगी मानधन योजना को मिली मंजूरी, 15 हजार रुपए प्रति माह कमाई वालों को मिलेगा योजना का लाभ।
– वित्तमंत्री ने कहा- भारत विकास की पटरी पर दौड़ रहा है।