Local Train E-pass | लोकल के पास के लिए घर बैठे रजिस्ट्रेशन ; कैसे मिलेगा ई -पास  ? जाने पूरी प्रक्रिया 

मुंबई (Mumbai News), 13 अगस्त : Local Train E-pass | कोविड प्रतिबंधक वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके नागरिकों को लोकल (Local Train) में सफर करने के लिए पास (Pass) देने की ऑफलाइन प्रक्रिया शुरू की गई है।  इसके साथ ही अब ऑनलाइन ई-पास (Local Train E-pass) की सुविधा भी राज्य सरकार (State government) ने शुरू की है।

 

https://epassmsdma.mahait.org के जरिये यूनिवर्सल ट्रैवल पास (Universal Travel Pass) घर बैठे उपलब्ध होगा।  ऐसे में अब वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।

राज्य सरकार के मदद व पुनर्वसन विभाग (rehabilitation department) ने अत्यावश्यक सेवा के कर्मचारियों व नागरिकों को ई -पास देने के लिए इससे पहले ही वेब लिंक विकसित किया है।  इस वेब लिंक का उपयोग कर मुंबई (Mumbai) वासियों को रेलवे में सफर के लिए ई -पास  उपलब्ध होगा।  ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर फिर से ऑफ लाइन जांच (offline check) की आवश्यकता नहीं होगी।

14 दिन पहले पूरी होने के बाद पास

नागरिक कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेकर कम से कम 14 दिन पूरी होने के बाद ई -पास (E-pass) के लिए पात्र होंगे।  उनके दवारा ऑनलाइन आवेदन किये जाने के बाद उनके कोविड वेक्सीनेशन पूरी होने की जांच इस लिंक पर खुद व खुद होगी।  खास बात यह है कि दूसरी डोज लेकर कम से कम 14 दिन पूरी होने के बाद ही ई -पास उपलब्ध होगा।

ऐसे मिलेगा ई -पास

पात्र नागरिक https://epassmsdma.mahait.org इस वेब लिंक को ओपन करे।  उस पर Travel Pass for Vaccinated Citizens पर क्लिक करे।  कोविड वेक्सीनेशन के लिए दिए गए मोबाइल नंबर दर्ज करे।  मोबाइल पर एक एसएमएस मिलेगा।  इसका ओटीपी दर्ज करने के बाद लाभधारक का नाम, मोबाइल नंबर और लाभधारक का क्रमांक दिखेगा।  इसके बाद जनरेट पास पर क्लिक करे।

इस पर आवेदनकर्ता की पूरी जानकारी, वैक्सीन डोज लेने की पहली और दूसरी तारीख अपने आप दिखेगा।  इसमें सेल्फ इमेज में आवेदनकर्ता को अपना फोटो अपलोड करना है।

यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले 48 घंटे में यूनिवर्सल ट्रैवल पास के लिए एसएमएस (SMS) के दवारा लिंक प्राप्त होगा।  लिंक प्राप्त होने के बाद ई-पास मोबाइल में सेव रखे और रेलवे टिकट (railway ticket) खरीदते समय दिखाए।  इसके जरिये रेलवे पास (railway pass) मिलेगा।

 

Mahabaleshwar Strawberry | ‘महाबलेश्वर स्ट्रॉबेरी’ पर डाक विभाग ने जारी किया स्पेशल कवर

Delta Plus Cases in Maharashtra | विदर्भ में ‘डेल्टा प्लस’ की एंट्री, भद्रावती और अकोला में मिले मरीज