लोकसभा 2019 : आईयूएमएल ने कांग्रेस से वायनाड पर स्थिति साफ करने को कहा

मलप्पुरम (केरल) (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के सर्वोच्च नेता सैयद हैदराली शिहाब थांगल ने शनिवार को कांग्रेस हाई कमान से आगामी लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लड़ने की अनिश्चितताओं को स्पष्ट करने के लिए कहा है। आईयूएमएल केरल में कांग्रेस की अगुआई वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी है।

मलप्पुरम से लोकसभा सांसद पी.के. कुन्हलिकुट्टी ने कहा, “थांगल ने आज (शनिवार) सुबह यह सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से संपर्क किया है कि वायनाड सीट पर बिना किसी देरी के गांधी की उम्मीदवारी पर निर्णय लिया जाए।” यहां एक बैठक के बाद कुन्हलिकुट्टी ने कहा, “शेष हमारा रुख स्पष्ट है, हम खुले दिल से कांग्रेस नेता का वायनाड में स्वागत करते हैं, अब हम सब उम्मीद करते हैं कि अब इस पर बिना किसी देरी के निर्णय ले लिया जाए।” राहुल के उत्तरी केरल के पहाड़ी जिले वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ने की खबरें आई थीं।