लोकसभा चुनाव 2019: वोटरों ने तोड़ा वोटिंग करने का रिकॉर्ड, इस बार सबसे ज्यादा ‘इतने’ प्रतिशत हुआ मतदान

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 में मतदाताओं का जबरजस्त रिस्पांस देखने को मिला। मतदाताओं ने अपना वोटिंग से सभी रिकॉर्ड तोड़कर कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2014 में 66.40 फीसदी का मतदान हुआ था लेकिन, 2019 में ये प्रतिशत और बढ़ गया और इस बार 67.11 फीसदी वोटिंग हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सात चरणों में करीब 91 करोड़ मतदाता ने वोट डाले है। अभी तक चुनाव आयोग के अंतिम मत-प्रतिशत की घोषणा नहीं हुई है। जिसके बाद इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार सुबह हासिल हुए आंकड़ों के अनुसार कुल 67.11 फीसदी मतदान हुआ है। बता दें कि इस बार लोकसभा की 543 सीटों के बजाय 542 सीटों पर चुनाव हुए हैं। दरअसल, आयोग ने धनबल का इस्‍तेमाल होने के आधार पर बेल्‍लूर सीट का चुनाव रद्द कर दिया था। आयोग ने अभी तक इस सीट पर चुनाव की नई तारीख भी घोषित नहीं की है। चुनाव आयोग के ऐप से सोमवार शाम मिले आंकड़ों के मुताबिक, पांचवें चरण में 64.16 फीसदी मतदान हुआ, लेकिन छठे चरण में मामूली सुधार के साथ 64.40 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले।

सातवें और अंतिम चरण में 65.15 फीसदी मतदान हुआ। आंकड़ों को संसदीय क्षेत्र के हिसाब से देखें तो देखें तो इस बार छह चरणों में ही लोकसभा चुनाव 2014 के मुकाबले 1.21 फीसदी ज्‍यादा मतदान हुआ. इस बार छह चरणों में 67.34 फीसदी मतदान हुआ।