लोकसभा चुनाव: टिकट बंटवारे पर कांग्रेस का फॉर्मूला तैयार, जल्द होगा ऐलान!

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर। पार्टी गठबंधन के सहयोगी फाइनल कर टिकटों की घोषणा भी जल्द से जल्द कर लेना चाहती है। पार्टी ने लोकसभा उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खबरों की माने तो पार्टी की राज्य इकाइयों से आ रही गुटबाजी की खबरों के बीच पार्टी टिकट का फैसला पारदर्शी रखना चाहती है। पार्टी में सारे फैसले दिल्ली से होते हैं इसलिए पार्टी टिकट बंटवारे की कमेटी में प्रदेश संगठन से जुड़े नेताओं को भी बराबर हिस्सेदारी देना चाहती है।

मिली जानकारी के अनुसार, अब तक जो फार्मूला तय हुआ है, इसमें जो भी नाम जिला कांग्रेस कमेटी या प्रदेश कमेटी आलाकमान को भेजेगी, उस पर फैसला पार्टी महासाचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। इस कमेटी में प्रदेश के प्रभारी महासचिव और महासचिव के साथ-साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानमंडल दल के नेता शामिल होंगे। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। वहां विधानमंडल दल के नेता की जगह उनका नामित सदस्य कमेटी के साथ उम्मीदवारों की लिस्ट की शॉर्ट लिस्टिंग का काम करेगा। कयास लगाए जा रहे है कि पार्टी 15 मार्च से 30 मार्च तक उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी। केन्द्रीय नेतृत्व यह चाहता है कि जिला और प्रदेश कमेटियां फरवरी के अंतिम सप्ताह तक अपनी लिस्ट केन्द्रीय कार्यालय को भेज दें, ताकि वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली कमेटी 5 से 10 फरवरी तक लिस्ट से नामों की छटनी कर केन्द्रीय चुनाव समिति को भेज सके।

इस बारे में पार्टी महासचिव वेनुगोपाल ने सभी प्रदेश अध्यक्षों को एक चिट्ठी लिखी है। उम्मीदवारों के चयन में पार्टी सगंठन के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों की राय ले रही है। जिस तरह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार सरकार पर हमले कर रहे हैं और पार्टी प्रियंका गांधी को महासचिव बनाकर सक्रिय राजनीति में ले आई है। इससे एक बात तय है कांग्रेस 2019 के आम चुनाव में अपनी पिछली गलतियों को दोहराना नहीं चाहती है।