लोकसभा चुनाव तय समय पर: चुनाव आयोग 

भारत-पाक टेंसन का चुनाव पर कोई असर नहीं 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा की अगुवाई में निर्वाचन आयोग के दल ने आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए बृहस्पतिवार को प्रदेश के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग की टीम ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ पूर्वाहन से शुरू होकर देर रात तक चली मैराथन बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से कराने के लिए अब तक की तैयारियों का जायजा लिया।

पीटीआई के हवाले से खबर आ रही है कि चुनाव आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव तय समय पर ही होगी। जिसके बाद साफ़ हो गया है कि भारत-पाक बीच के तनाव का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा है। हालांकि पिछले कुछ समय से लग रहा था कि शायद 2019 का लोकसभा चुनाव की तारिक आगे बड़ा दी जाई, लेकिन चुनाव आयोग ने साफ़ कर दिया है कि भारत में लोकसभा चुनाव तय समय पर ही होगा।

बता दें कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदान के दौरान व्यवधान ना उत्पन्न होने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट मशीन की समय रहते जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही कहा कि रिजर्व वोटिंग मशीनों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से लैस वाहनों की व्यवस्था की जाए। आयोग ने कहा कि निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये। वहीं लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।