विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्नाद्रमुक) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों द्वारा विभिन्न मुद्दों को लेकर हंगामा करने के चलते बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही बाधित हुई और दोपहर तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन को नए साल की शुभकामनाएं दीं और प्रश्नकाल शुरू किया।

लेकिन, इसके शुरू होते ही अन्नाद्रमुक और तेदेपा के सदस्य अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंचकर अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। अन्नाद्रमुक कावेरी जल विवाद को लेकर विरोध कर रही है, जबकि तेदेपा आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रही है।

महाजन ने सदस्यों के व्यवहार पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह ठीक नहीं है। अपनी सीटों पर वापस जाएं। आपकी समस्या का समाधान इस तरह से नहीं होने वाला है। आपको मंत्री से बात करनी चाहिए और इस तरह से विरोध नहीं करना चाहिए। आप अपने निर्वाचन क्षेत्रों में भी अच्छा संदेश नहीं भेज रहे हैं। यह बुरा व्यवहार उचित नहीं है।”

हंगामा थमता नहीं देखकर महाजन ने दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी।