विपक्ष के हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| संसद के निचले सदन लोकसभा में विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही गुरुवार को बाधित हुई। जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, कांग्रेस और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के नेता सरकार विरोधी नारे लगाते हुए लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास पहुंच गए।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हंगामा कर रहे सांसदों से शून्य काल में इन मुद्दों को उठाने का आग्रह किया, लेकिन वे नहीं माने।

हंगामा के बीच सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।