हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही बाधित

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| लोकसभा में राफेल लड़ाकू विमान सौदे और कावेरी जल विवाद सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के विरोध के बीच सदन की कार्यवाही बाधित हुई। इस बीच सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

जैसे ही सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस, एआईएडीएमके और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसद लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास इकट्ठा हो गए और अपनी-अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी करने लगे।

कांग्रेस सांसद 36 राफेल विमान सौदे की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग कर रहे थे जबकि एआईएडीएमके के सांसद कावेरी नदी पर बांध बनाने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग कर रहे थे।

तेदेपा सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग सहित विभिन्न मुद्दों पर हंगामा किया। हंगामे के दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विरोध कर रहे सांसदों को चेतावनी दी।

उन्होंने कहा, “मैं आप सभी से आग्रह कर रही हूं। मैं सभी के लिए न्याय चाहती हूं। मैं सदन में आप सभी के नाम लूंगी। मैं प्रश्नकाल के बाद आपको अनुमति दूंगी। कृपया अपनी-अपनी सीटों पर चले जाएं।” हंगामा जारी रहने के बीच सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।