Lokmanya Tilak National Award | राष्ट्रवादी में टूट के बाद मोदी-पवार एक मंच पर, नरेंद्र मोदी ने हाथ आगे बढ़ाया; शरद पवार ने पीठ थपथपाई

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Lokmanya Tilak National Award | देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रधानमंत्री मोदी पुणे दौरे पर आने वाले थे इसलिए दो दिनों से राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं हो रही थी. इनमें राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित रहने वाले थे इसलिए लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह पर देशभर की नजरें टिकी थी. इसके अनुसार मोदी ने पुरस्कार समारोह के मंच पर आते ही मान्यवरों को हाथ जोड़कर नमस्कार किया. लेकिन, इस दौरान मोदी ने शरद पवार के सामने आकर उनसे हाथ मिलाया. शरद पवार ने भी हल्की मुस्कान के साथ मोदी की पीठ थपथपाई.(Lokmanya Tilak National Award)

नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रवादी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, इसके बाद अजीत पवार के नेतृत्व में राष्ट्रवादी का एक गुट भाजपा के साथ सत्ता में शामिल हो गया था. लेकिन, शरद पवार ने भाजपा के खिलाफ अपना विरोध बरकरार रहने की बात कही थी. लेकिन, आज पुणे के लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में मोदी के साथ मंच पर एकत्र आए. इसलिए राजनीतिक गलियारे में विरोधी दलों और इंडिया एलांयस में नाराजगी की चर्चा थी. शिवसेना के संजय राऊत ने भी खुले तौर पर नाराजगी जताई थी.(Lokmanya Tilak National Award)

पुरस्कार समारोह के दौरान मोदी और शरद पवार के बीच बहुत कम लेकिन मजेदार बातचीत होती नजर आई.
क्योंकि, मोदी के कुछ बोलने के बाद शरद पवार हंसते हुए उन्हें दाद देते दिखे. साथ ही, मोदी से हाथ मिलाकर उनकी पीठ थपथपाई. इस दौरान मंच पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राज्यपाल रमेश बैस, सुशील कुमार शिंदे उपस्थित थे.

 

Web Title : Lokmanya Tilak National Award | handshakes hearty smiles and pats on the back by sharad pawar narendra modi sharad pawars great visit