LOKSABHA: चुनाव के दौरान रिलीज होंगी ये शानदार फ‍िल्‍में, क्या कमाई पर पड़ेगा फर्क?

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चूका है। देश भर में चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगाई जा चुकी है। चुनाव आयोग ने 11 अप्रैल से 19 मई तक पूरे देश में लोकसभा के ल‍िए वोट डालने की घोषणा की है। इस दौरान बॉलीवुड के कई बड़े बजट की फ‍िल्‍में र‍िलीज होंगी। बता दें बॉलीवुड और चुनाव के बीच हमेशा से बॉलीवुड कलेक्शन का नाता रहा है। तो क्या इस बार भी चुनाव फ‍िल्‍मों के ब‍िजनेस को प्रभाव‍ित करेगा?

चुनाव के दौरान रिलीज होने वाली फिल्में –
21 मार्च :- इस दिन अक्षय कुमार की फ‍िल्‍म ‘केसरी’ र‍िलीज होने जा रही है। जोक‍ि सारागढ़ी के युद्ध पर बनी है।

29 मार्च :- इस दिन सलमान खान प्रोडक्‍शंस की फ‍िल्‍म ‘नोटबुक’ और व‍िद्युत जमवान की ‘जंगली’ र‍िलीज होगी।

5 अप्रैल :- इस दिन जॉन अब्राहम की फिल्म ‘रॉ’ रिलीज हो रही है।

17 अप्रैल :- इस दिन आलिया-वरुण धवन की ‘कलंक’ रिलीज होगी।

3 मई :- इस दिन द‍िलजीत दोसांझ की ‘अर्जुन पट‍ियाला’ रिलीज होनी है।

10 मई :- इस दिन टाइगर श्रॉफ की ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ रिलीज होगी।

17 मई :- वहीं इस दिन अजय देवगन की फिल्म ‘दे दे प्‍यार दे’ र‍िलीज होगी।

फिल्म बिजनेस जानकारों के अनुसार, लोकसभा चुनाव के दौरान इन फ‍िल्‍मों का बिजनेस प्रभावित हो सकता है। महानगरों में मॉल वगैरह में फ‍िल्‍म देखने वाले लोगों को लोकसभा चुनाव से खास फर्क नहीं पड़ता है। तो ऐस में महानगरों में फ‍िल्‍मों का बिजनेस प्रभाव‍ित होने की संभावना कम है, लेक‍िन छोटे शहरों में या स‍िंगल स्‍‍क्रीन स‍िनेमाघरों में फ‍िल्‍मों का बिजनेस प्रभावित हो सकता है। छोटे शहरों के लोग राजनीति में अध‍िक द‍िलचस्‍पी लेते हैं।