लंदन टेस्ट : आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

लंदन, 12 सितम्बर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने द ओवल मैदान पर गुरुवार से शुरू हो रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। आस्ट्रेलिया के पास पहले ही 2-1 की अजेय बढ़त है और वह एशेज को अपने पास रखने में सफल रही है।

इंग्लैंड ने इस मैच में अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। क्रैग ओवरटन के स्थान पर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है जबकि खराब फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज जेसन रॉय के स्थान पर हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरैन को टीम में जगह मिली है।

आस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। ट्रेविस हेड के स्थान पर मिशेल मार्श और मिशेल स्टार्क के स्थान पर पीटर सिडल को टीम में चुना है।

टीमें :

आस्ट्रेलिया : टिम पेन (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, पीटर सिडल, नाथन लॉयन, जोश हेजलवुड।

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), रोरी बर्न्‍स, जोए डेनले, सैम कुरैन, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच।