मुंबई के लिए 20 फरवरी को फिर से निकलेगा किसानों का लांग मार्च

मुंबई, 5 फरवरी, सम्पूर्ण कर्जमाफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर पिछले वर्ष मुंबई में निकले  किसानों के लांग मार्च ने एक बार फिर से एल्गर का ऐलान किया है । मांगों  के मंजूर होने के बावजूद उसे लागू नहीं किये जाने से नाराज़ किसान सभा ने 20 फरवरी को फिर से लांग मार्च निकालने का निर्णय लिया है । नासिक से मुंबई के 180 किलोमीटर की दूरी पैदल तय की जायगी । इस बार के मार्च में किसानों की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी होगी । यह जानकारी किसान सभा ने नासिक में आयोजित पत्रकार परिषद् में दी । यह मार्च 27 फरवरी को मुंबई पहुंचेगा ।

नासिक में किसान सभा के कौंसिल की बैठक में सरकार पर हमला बोला गया । पिछले वर्ष लांग मार्च के बाद मुंबई पहुंचे किसानों की सभा मांगें सरकार ने मंजूर कर ली थी । लेकिन उसके बाद किसानों को जब लगने लगा की उनके साथ ठगी की गयी है तभी यह मार्च फिर से निकालने का निर्णय लिया गया है । किसान सभा के विधायक जे पी गावित ने कहा कि लांग मार्च में इस बार सूखा के मद्देनज़र महाराष्ट्र का पानी गुजरात को नहीं देने के मुद्दे पर की गयी है । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अशोक ढवले, डॉ. अजीत नवले, डॉ. डी.एल कराड उपस्थित थे । किसान सभा इस बार निर्णायक लड़ाई के मूड में नज़र आ रही है । खास बात यह है कि इस बार की किसान सभा नासिक के शालिमार से न होकर गांव होकर गुजरेगी । इससे ट्रैफिक जाम नहीं लगेगा ।

लांग मार्च में नासिक, ठाणे, पालघर, पुणे जिले के साथ ही मराठवाड़ा व विदर्भ के किसान शामिल होंगे । सभी किसान अपने खाने की व्यवस्था खुद करके आएंगे । जबकि अन्य व्यवस्था के लिए कामगार संघटना ने पांच लाख रुपए के मदद की घोषणा की है ।