यौन शोषण पर खुलकर बोली माधुरी दीक्षित, कही ये बातें

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – यौन शोषण को लेकर ‘मी टू कैंपेन’ पिछले कुछ समय से चला हुआ है। इस अभियान के तहत कई सारे खुलासे हुए और इसे लेकर काफी बवाल भी मचा। इस अभियान से महिलाओं को बल मिला जिसके बाद कई सारी महिलाओं ने खुलकर बातचीत की और अपनी आपबीति सुनाई। अब इस पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने खुलकर अपनी विचार रखी है। दरअसल हाल ही में माधुरी एक इवेंट अटेंड करने पहुंची थी जहां उन्होंने यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के सवाल पर अपना जवाब दिया।

इस दौरान माधुरी दीक्षित ने सबसे पहले महिलाओं के लिए सुरक्षित समाज की बात की। माधुरी ने कहा कि ‘न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि समाज में हर जगह महिलाओं को सुरक्षित रहने का अधिकार है। बस, ट्रेन और सार्वनाजिक स्थलों पर कई बारे उन्हें इस तरह की घटनाओं का शिकार होना पड़ता है| पॉपुलर लोगों के साथ हुई घटनाएं तो प्रकाश में आ जाती हैं लेकिन कई बार जो लोग नामचीन नहीं होते हैं और महिलाओं का शोषण करते हैं, उनका क्या’।

माधुरी ने कहा कि ‘सबसे पहले तो समाज में लोगों को शिक्षित करना बहुत जरूरी है ताकि वो महिलाओं के लिए बिना डरे आगे आकर उनका समर्थन करें’। बात करें फिल्मों की तो माधुरी हाल ही में फिल्म ‘कलंक’में नजर आईं थी।