मध्य प्रदेश : डीएम का नया फरमान, बन्दुक का लाइसेंस चाहिए तो देने होंगे 10 कंबल

ग्वालियर, 15 दिसंबर – ग्वालियर के कलेक्टर अनुराग चौधरी  ने शनिवार को एक कार्यकर्म को लाइसेंस लेने के लिए ऐसी बात कह दी है जिसने सबको हैरानी में डाल दिया है।  उन्होंने कहा कि किसी को बन्दुक का लाइसेंस चाहिए तो उसे कम से कम 10 कंबल दान करना होगा।

पहले भी रख चुके है अजीब शर्त 
यह कोई पहला मौका नहीं है जब अनुराग चौधरी ने लीक  हटकर बात कही हो. इससे पहले भी वह लाइसेंस के लिए 10 पौधे लगाने की बात कह चुके है.  गौरतलब है कि ग्वालियर, भिंड, मुरैना  और समूचे चम्बल में बन्दुक रखना प्रतिष्ठा के रूप में देखा जाता है. इसलिए इस भाग में सबसे ज्यादा लाइसेंसी हथियार वाले लोग है.
गायों को ठण्ड से बचाने पर चर्चा 
शनिवार को अनुराग चौधरी गोसेवकों के साथ बैठक की. इस दौरान गायों को ठण्ड से बचाने  पर चर्चा की गई. इसी दौरान उन्होंने शर्त रख दी कि किसी को बन्दुक का लाइसेंस चाहिए तो उसे कम से कम 10 कंबल दान करना होगा। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिये भी दी है. उन्होंने ट्वीट किया, किसी को लाइसेंस चाहिए तो गौशाला में कम से कम 10  कंबल दान करना होगा।