मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री ने गाय मंत्रालय बनाने की मांग की

भोपाल । समाचार एजेंसी

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गाय मंत्रालय बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं राज्य सरकार से निवेदन करता हूं कि वो एक गाय मंत्रालय का गठन करे। सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद एक किसान हैं और हम जैसे लोग उनकी इस काम में मदद करेंगे। इस काम में मेरे साथ जनता भी है।

कुछ दिनों पहले ही अखिलेश्वरानंद गिरि को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था। इससे पहले उन्हें नर्मदा संरक्षण पैनल में नियुक्त किया गया था, जिसमें कंप्यूटर बाबा, पंडित योगेंद्र महंत, भय्यूजी महाराज, स्वामी हरिहरनानंदजी सरस्वती और नरमदानंदजी शामिल थे। लेकिन अखिलेश्वरानंद गिरि इन लोंगो के साथ पैनल में रहना नहीं चाहते थे। वो ऐसी किसी भी बैठक में नहीं जाते थे जहां कंप्यूटर बाबा और पंडित योगेंद्र महंत मौजूद होते थे। इसके बाद 10 जून को किसान सम्मेलन में वह शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर दिखे और 11 जून को उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया।