महामुकाबला: पप्पू यादव vs शरद यादव 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – लोकसभा चुनाव 2019 के सभी चरणों के मतदान खत्म हो चुके हैं। रविवार शाम आए एग्जिट पोल्स ने एक बार फिर मोदी सरकार की भविष्यवाणी की है ।सभी  एग्जिट पोल्स की मानें तो मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। बता दें कि 23 मई को असली परिणाम आना है। जिसके बाद यह साफ़ हो जायेगा कि देश का  अगला प्रधानमंत्री कौन होंगा ।

चुनाव खत्म, अब एग्जिट पोल्स भी आ गए,अब सबकी नज़र 23 मई के दिन टिकी है। उसी दिन लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आना  है। इस दौरान पूरे देश की नजरें कई हाईप्रोफाइल व चर्चित राजनेताओं के सीटों पर भी टिकी रहेंगी।  ब‍िहार की मधेपुरा लोकसभा सीट पर इस बार जन अध‍िकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन और जेडीयू के द‍िनेश चंद्र यादव के बीच कांटे का मुकाबला है। कभी जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे शरद यादव इस बार आरजेडी से चुनावी मैदान में हैं। बहुजन मुक्त‍ि पार्टी, राष्ट्रवादी जनता पार्टी, आम अध‍िकार मोर्चा, बल‍िराजा पार्टी, असली देशी पार्टी और 5 न‍िर्दलीय भी ताल ठोंक कर चुनावी मैदान में हैं।