कोरोना पर महामंथन…. मोदी बना रहे रणनीति, मोर्चे पर डटे अनेक प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी 

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उन आठ राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं,  जिनके प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा आ रहे हैं। इसके बाद सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  की बैठक होगी। इस बैठक में वैक्सीन के वितरण की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बैठक में महामारी से निपटने की रणनीति भी बनाई जाएगी। बैठक में इस बात पर भी चर्चा होगी कैसे देश इस महामारी को हरा सके।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने कोरोना के खिलाफ निर्णायक युद्ध की तैयारी कर ली है। रिपोर्ट है कि प्रधानमंत्री संग बैठक के बाद राज्य अपने यहां कोविड से बचाव के लिए और सख्ती बरत सकते हैं। इनमें लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन जैसी व्यवस्था भी शामिल हो सकती है।

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से 50,000 के नीचे आ रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में मामले तेजी से बढ़े हैं। देश के 5 राज्यों के बीते 5 दिनों के ट्रेंड पर नज़र डालें तो दिल्ली पहले, केरल दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, महाराष्ट्र चौथे और हरियाणा पांचवें स्थान पर बना हुआ है।  कुछ शहरों में तो रात का कर्फ्यू भी लगाया गया है। इसके साथ-साथ शादी समारोहों जैसे कार्यक्रमों में गेस्ट की संख्या भी तय कर दी गई है। इसके अलावा मास्क नहीं लागने वालों के लिए जुर्माने की राशि को भी बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार की ओर से लगातार यह प्रयास हो रहे हैं कि जब भी कोरोना का टीका उपलबध होगा, उसके सुचारू वितरण की व्यवस्था हो सके। भारत में फिलहाल 5 वैक्सीन तैयार होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इनमें से चार परीक्षण के दूसरे या तीसरे चरण में हैं, जबकि एक पहले या दूसरे चरण में है।

देश में वैक्सीन टास्क फोर्स भी जल्द ही बैठक करेगी, ताकि टीके की वैज्ञानिक स्थिति की समीक्षा की जा सके। पुणे की सीरम इंस्टिट्यूट, जो कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन बना रही है, भारत में आपातकालीन प्राधिकरण के लिए आवेदन करेगा। ब्रिटेन में मंजूरी मिलते ही सीरम इंस्टीट्यूट यह काम करेगा।