महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : परली से एनसीपी के उम्मीदवार धनंजय मुंडे 13 हजार वोटों से आगे  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की जोड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि कई ऐसी सीटें है जहां उलट फेर होते दिख रही है। महाराष्ट्र के परली से भाजपा की उम्मीदवार पंकजा मुंडे और एनसीपी के धनंजय मुंडे के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों कभी आगे कभी पीछे चल रहे है।

इस वक्त महाराष्ट्र के परली से भाजपा की उम्मीदवार पंकजा मुंडे पीछे चल रही है। जबकि एनसीपी के धनंजय मुंडे इस वक्त 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी-शिवसेना 165, कांग्रेस-एनसीपी 83, अन्य 40 सीटों पर आगे चल रहे है। इस बीच बता दें कि लगातार मिल रहे बढ़त के रुझानों के बाद बीजेपी के मुंबई कार्यालय में जश्न शुरू हो गया है।

बात करें देवेंद्र फडणवीस की तो नागपुर की दक्षिण पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतरे सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दूसरे दौर की गणना में भी आगे हैं।  वहीं बीजेपी-शिवसेना 165 सीटों पर बढ़त बना ली है। कांग्रेस-एनसीपी 83, अन्य 40 सीटों पर आगे चल रहे है।

visit : punesamachar.com