महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : शिवसेना के चिराग आदित्य ठाकरे विजय, वर्ली से 66 हजार वोटों से जीता  

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – महाराष्ट्र में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। अभी तक जो रुझान सामने आए हैं, उसमें भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना की जोड़ी महाराष्ट्र में सरकार बनाती दिख रही है। हालांकि कई ऐसी सीटें है जहां उलट फेर होते दिख रही है। परली से भारतीय जनता पार्टी के पंकजा गोपीनाथ मुंडे को झटका लगा है। वहीं वर्ली सीट से शिवसेना के चिराग और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे ने जीत हासिल कर लिया है। इस सीट पर पंकजा गोपीनाथ मुंडे का मुकाबला कांग्रेस के धनंजय पंडितराव मुंडे से था। जिसमें पंकजा गोपीनाथ मुंडे हार गई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस जीत के साथ ही उन्होंने सीएम पद के साथ-साथ आधे मंत्री पद भी दावा ठोंक दिया है। बता दें कि महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों में सभी सीटों पर रुझान आ चुके हैं। इसमें बीजेपी-शिवसेना 156, कांग्रेस-एनसीपी 105, अन्य 27 सीटों पर आगे चल रहे है।

visit : punesamachar.com