Maharashtra: पालघर में 15 घंटे पहले पैदा हुआ बच्चा कोरोना संक्रमित; मां की रिपोर्ट निगेटिव

पालघर : ऑनलाइन टीम- कोरोना के संभावित तीसरी लहर में छोटे बच्चो को अधिक खतरा होने की संभावना जताई जा रही है ऐसे में पालघर में नवजात बच्चे को कोरोना संक्रमण होने की जानकारी सामने आ रही है।

जानकारों का कहना है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में युवा सबसे ज्यादा आ रहे हैं। साथ ही तीसरी लहर का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों में होने की आशंका है। इसके लिए राज्य में बाल रोग विशेषज्ञों की टास्क फोर्स भी गठित की गई है। जहां एक तरफ कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, वहीं पालघर में एक नवजात शिशु के कोरोना से संक्रमित होने से चिंता जताई जा रही है।

 सफाले के टेकरीचा पाड़ा निवासी एक नवजात शिशु कोरोना की चपेट में आ गया है। जन्म के 15 घंटे बाद बच्चे का एंटीजन रैपिड टेस्ट किया गया। इस दौरान उसकी मां का भी टेस्ट किया गया। हालांकि,  बच्चे का एंटीजन टेस्ट पॉजिटिव आया है। वही बच्चे की मां का रिपोर्ट निगेटिव आया है।

निजी अस्पताल में इलाज

बच्चे की हालत स्थिर है और उसे आगे के इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्चे की मां का पालघर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि बच्चे की हालत स्थिर है, कुछ परेशानियो के कारण जवाहर अस्पताल में उसका इलाज करना सुविधाजनक होगा, ऐसा ग्रामीण अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा।

बच्चों के लिए टास्क फोर्स

तीसरे लहर में बच्चो को अधिक संक्रमण का खतरा है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, इसके लिए सरकार ने नियोजन पहले ही शुरू कर दिया है, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐसा कहा था। उन्होंने बच्चों के लिए गठित टास्क फोर्स की भी जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि इलाज में एकसुत्रता हो, वायरस की प्रकृति को बदलते स्वरूप की वजह से डॉक्टरों को विशेषज्ञों द्वारा ठीक से निर्देशित किया जाना चाहिए जिससे उनकी शंकाओं का समाधान किया जा सके। इस पर नई जानकारी नई जानकारी उन्हे मिले व सभी डॉक्टर्स का सहयोग बढ़े इसके लिए ऑनलाइन चिकित्सा परिषद का आयोजन करने का तय किया है, ऐसा भी उन्होने कहा है।