Maharashtra : डेल्टा प्लस की वजह से राज्य में प्रतिबंध लागू, लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने भी दी अहम जानकारी

मुंबई : ऑनलाइन टीम – महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट से पहली मौत की खबर कल सामने आई। रत्नागिरी में 80 साल के व्यक्ति की मौत कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट से हो गई है। देश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट की वजह से तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है। अब तक देश में कुल 40 डेल्टा प्लस वेरिएंट के मरीज सामने आए हैं। इनमें से 21 मरीज महाराष्ट्र से हैं। रत्नागिरी में जिस मरीज की मौत डेल्टा प्लस वेरिएंट से हुई है, उन्हें को-मोर्विड था। यानी वे अन्य गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे। इस मौत के बाद अब महाराष्ट्र में 21 की बजाए कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 20 मरीज हो गए हैं, जिनका उपचार चल रहा है।

इस बीच स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि डेल्टा के कारण राज्य में यह पहली मौत है। उन्होंने कहा कि डेल्टा प्लस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य प्रणाली तैयार है, यह कहते हुए कि सरकार की राज्य में फिर से लॉकडाउन लगाने की कोई योजना नहीं है। डेल्टा प्लस वायरस पहले वायरस से ज्यादा घातक है। हालांकि, नागरिकों को घबराना नहीं चाहिए। तत्काल उपचार की तलाश करनी चाहिए। जिससे इसके खतरे को कम किया जा सके।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह फेफड़ों में अधिक तीव्रता से फैलता है और श्वसन प्रणाली पर हमला करता है। हालांकि टोपे ने यह भी कहा कि हमने कोरोना से बचने के लिए जो सावधानियां बरती हैं, उनका और अधिक पालन करने की जरूरत है। तीसरी लहर का संकेत विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार हर संभव उपाय कर रही है। टोपे ने कहा कि विशेष रूप से बच्चों का अधिक ध्यान रखा जा रहा है और टास्क फोर्स के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने रत्नागिरी में मृत महिला की जानकारी दी, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी नहीं दी।

कोरोना के साथ-साथ डेल्टा प्लस वायरस के खतरे को देखते हुए राज्य के सभी जिलों के 100 कोरोना संक्रमित लोगों के सैंपल केंद्रीय प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। इसमें उन मरीजों की पूरी हिस्ट्री होगी और इस पर रिपोर्ट मांगी जा रही है कि क्या कोरोना की वैक्सीन लेने के बाद भी डेल्टा बना है। हालांकि डेल्टा प्लस वायरस गंभीर है, फिर भी इसका प्रसार धीमा है। इसलिए, प्रतिबंधों को नहीं बढ़ाया जाएगा, ऐसा टोपे ने कहा।