Maharashtra Cabinet Decision |  पुणे में 4 अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय की स्‍थापना की जाएगी, मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय

मुंबई : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra Cabinet Decision |  राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आज मंगलवार को हुई. इसमें विधि व न्याय विभाग की तरफ से पुणे में 4 अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय स्थापित करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अन्‍य कई महत्वपूर्ण निर्णय राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए है.(Maharashtra Cabinet Decision )

मंत्रिमंडल की बैठक में हुए निर्णय (संक्षिप्त) निम्‍न प्रकार है

● लगातार हुई बारिश से नुकसान का सामना करने वाले किसानों को संशोधित दर से तत्काल मदद दी जाएगी. 1500 करोड़ मंजूर

( मदद व पुनर्वसन विभाग)

ठेका ग्रामसेवकों के मानधन में बढ़ोतरी करने का निर्णय. अब मिलेगा 16 हजार रुपए
(ग्राम विकास)

● अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के निर्वाह भत्‍ता में केंद्र की तरह सुधार.

(सामाजिक न्याय व विशेष सहायता विभाग)

● पांचवी और आठवीं के विद्यार्थियों को अधिक प्रोत्साहन देने के लिए शिष्यवृत्ति में बढोतरी.

(स्‍कूली शिक्षा व खेल विभाग)

● लातूर में पशुरोग निदान लैब स्थापित किए जाएंगे

(पशुसंवर्धन विभाग)

● पुणे में 4 अतिरिक्त पारिवारिक न्यायालय स्थापित किए जाएंगे

(विधि व न्याय विभाग)

● अतिरिक्त न्यायालय व फास्‍ट ट्रैक कोर्ट को दो वर्ष की अतिरिक्‍त अवधि

(विधि व न्याय विभाग)

● मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए पुनर्वसन गृह योजना

(दिव्यांग कल्याण विभाग)

● स्वतंत्रता सेनानियों के घरों के लिए जमीन देने के लिए पारिवारिक मासिक इनकम की सीमा बढाई
(राजस्‍व विभाग)

● चिमूर और शिर्डी में अपर जिलाधिकारी कार्यालय स्थापित किए जाएंगे

(राजस्‍व विभाग)

 

Web Title :  Maharashtra Cabinet Decision | 4 additional family courts to be set up in Pune, decision in cabinet meeting