महाराष्ट्र : मशहूर बिजनेसमैन संजय घोडावत से 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग, कोल्हापुर में एक गिरफ्तार

कोल्हापुर : ऑनलाइन टीम – कोल्हापुर के मशहूर उद्योगपति संजय घोडावत से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती नहीं देने पर संजय घोडावत समेत परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई। हालांकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को हातकणंगले से गिरफ्तार किया है।
56 वर्षीय बिजनेसमैन संजय घोडावत कोल्हापुर जिले के हटकनगले तालुका के जयसिंहपुर में रहते हैं।

आरोपी ने 13 से 18 जून के बीच व्हाट्सएप मैसेज, एसएमएस और व्हाट्सएप कॉल के जरिए कथित तौर पर 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। उसने फिरौती नहीं देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। आरोप है कि संजय और उनके साथी नीलेश बागी (बेलगाम निवासी) को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। इसके बाद संजय हतकानंगले थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फिरौती की मांग कर रहे आरोपी रमेश कुमार प्रजापति ठक्कर को हटकनंगले पुलिस ने हथकड़ी लगा दी है। ठक्कर के साथी दिल्ली निवासी वीपी सिंह फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लाख रुपये नकद, 15,000 रुपये मूल्य का एक मोबाइल फोन और एक विशेष डायरी बरामद की है।संजय से फिरौती वसूलने की कोशिश से कोल्हापुर में हड़कंप मच गया है।

इसी बीच नागपुर में हाल ही में एक डॉक्टर और उसकी पत्नी से 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। इस मामले में फैशन डिजाइनर महिला को पुलिस ने हथकड़ी पहनाई थी। वेब सीरीज देखने के बाद आरोपी ने डॉक्टर दंपत्ति के बच्चों के अपहरण की साजिश रची थी।