महाराष्ट्र ग्राम पंचायत चुनाव… सबके अपने-अपने दावे, ‘आप’ ने कहा-हमारी तो लॉटरी निकली  

मुंबई. ऑनलाइन टीम : महाराष्ट्र में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में स्थापित दलों की गजब स्थिति है। जो जीते सब अपने और जो हारे वो हमारे नहीं, की तर्ज पर सभी दल अपनी-अपनी ताल ठोंक रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने भी अपनी पीठ थपथपाई है। महाराष्ट्र की आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने बताया, ‘हमने राज्य में तकरीबन 100 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें 50 से ज्यादा सीटों पर हमने जीत हासिल की है। उनके मुताबिक विदर्भ में सबसे ज्यादा सीटें आप ने जीती हैं। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पार्टी की महाराष्ट्र में इस जीत पर बधाई दी है।

सभी नतीजे अब सामने आ गए हैं। सत्ताधारी पार्टी शिवसेना इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर की पार्टी बन गई है, जबकि कांग्रेस को चौथा स्थान मिला है। 34 जिलों की 12, 711 ग्राम पंचायत सीटों पर यह चुनाव कराया गया था, जिसमें से शिवसेना को 3113 सीटें, बीजेपी को 2632 सीटें, एनसीपी को 2400 सीटें, कांग्रेस को 1823 सीटें, मनसे को 36 सीटें और निर्दलीय को 2344 सीटें मिली हैं।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा, “बीजेपी को हार मान लेना चाहिए। उनको समझना चाहिए कि यहां की जनता किस पार्टी के साथ है और कौन उनके अच्छे के लिए काम करता है।” शिवसेना ने कहा,” ईडी, आईटी विभाग या सीबीआई भी बीजेपी को महाराष्ट्र में जीत नहीं दिला सकते हैं। बता दें कि बीजेपी पार्टी इसबार पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरी थी। उसका कहना है कि भले उनकी पार्टी इस चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी बनी हो, लेकिन उनके सिंबल और समर्थित प्रत्याशियों की जीत सबसे बड़ी है। ध्यान रहे, इस चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद लगभग हर पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया है।