Maharashtra | ठाणे के अधिकारियों का पुलिस कमिश्नर दवारा इंटरनल ट्रांसफर : चार अधिकारियों को सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी 

ठाणे, 4 सितंबर : Maharashtra | महीने भर पहले डांस बार मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में नौपाडा और वर्तक नगर के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर को पुलिस आयुक्तालय ने निलंबित (Suspended) कर दिया था।  इसके बाद (Maharashtra) अब नौपाडा को छोड़कर वर्तक नगर के वागले इस्टेट पुलिस स्टेशन (Wagle Estate Police Station) के सदाशिव निकम (Sadashiv Nikam) की सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर (Senior Police Inspector) के रूप में नियुक्ति हुई है।  निकम सहित चार अधिकारियों को अब सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ठाणे के जॉइंट पुलिस कमिश्नर डॉ. सुरेश मेकला ने गुरुवार को जारी किये गए आदेश अनुसार स्पेशल ब्रांच के पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण सारीपुत्र को हिल लाइन पुलिस स्टेशन में मौका दिया गया है।  जबकि वर्तक नगर के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संतोष घाटेकर को फिर से प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई।  वर्तक नगर से सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पद की जिम्मेदारी  निकम को सौंपी गई।  क्राइम ब्रांच के चेतन काकड़े ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में जबकि राबोडी  पुलिस स्टेशन के पंढरीनाथ भालेराव को विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई।

घाटेकर का कार्यकाल सवालों में 
वर्तक नगर पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय गायकवाड़ को डांस बार मामले में निलंबित किये जाने के बाद उनके पुलिस स्टेशन के प्रशासन की जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस इंस्पेक्टर संतोष घाटेकर को सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर का मौका दिया गया था लेकिन उस वक़्त पर वागले इस्टेट  पुलिस स्टेशन के निकम की नियुक्ति किये जाने से घाटेकर जा कार्यकाल सवालों में आ गया है।

 

Maharashtra | खंडाला की खाई में कार पलटी और युवक खाई में गिरा, आख़िरकार

Weather Update | पुणे में कल से 4 दिन तक होगी बारिश, आज 15 जिलों में हाई अलर्ट