Maharashtra Kesari Sikandar Shaikh | ओलंपिक कुश्ती में गोल्ड मेडल जीतने का सपना – सिंकदर शेख

पुनीत बालन ग्रुप देगा सपोर्ट; बालन के हाथों सत्कार

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra Kesari Sikandar Shaikh | महाराष्ट्र केसरी कुश्ती जीतने के बाद अब मुझे हिंद केसरी (Hind Kesari) बनना है. लेकिन इसके आगे जाकर मुझे ओलंपिक स्पर्धा (Olympics Games) में देश के लिए गोल्ड मेडल जीतने का मेरा सपना है. पुनीत बालन ग्रुप (Punit Balan Group) ने मुझे सभी तरह की मदद करने की घोषणा की है. ऐसे में मुझे निश्चित रुप से ओलंपिक में पदक मिलेगा. यह विश्वास महाराष्ट्र केसरी विजेता सिकंदर शेख ने व्यक्त किए. (Maharashtra Kesari Sikandar Shaikh)

महाराष्ट्र केसरी कुश्ती स्पर्धा विजेता बने सिकंदर शेख का युवा उद्यमी पुनीत बालन की तरफ से सम्मानित किया गया. इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए शेख ने कहा कि लगातार तीन वर्ष प्रयास करने के बाद भी मुझे महाराष्ट्र केसरी खिताब से दूर रहना पड़ रहा था. इस दौरान मैंने केवल महाराष्ट्र केसरी गदा जीती थी. इसलिए इस स्पर्धा पर मैंने अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया था. आखिरकार यह गदा मैंने जीती. अब मुझे हिंद केसरी स्पर्धा जीतनी है. लेकिन इससे आगे जाकर मुझे ओलंपिक स्पर्धा में शामिल होकर गोल्ड मेडल जीतना है. पुनीत बालन ग्रुप ने इसके लिए मुझे हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया है. पुनीत बालन ने कई खेलों और खिलाड़ियों की मदद की है. खिलाड़ियों के साथ वे हमेशा खड़ रहते है. वे अपने वादे को पूरा करते है. उनके समर्थन से मैं निश्चित रुप से अपने देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतूंगा. (Maharashtra Kesari Sikandar Shaikh)

सिंकदर शेख जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी को पुनीत बालन ग्रुप के जरिए हम आर्थिक और अन्य सभी तरह का सहयोग करने का निर्णय लिया है. वे निश्चित रुप से देश का नाम रौशन करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है.

– पुनीत बालन, युवा उद्यमी (Punit Balan, Young Entrepreneur)

Dr Abhijeet Natu | डॉ. अभिजीत नातु भारतीय कला प्रसारिणी सभा के वास्तु विद्या कॉलेज के प्राचार्य बने