महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव: भारी बारिश में भी मतदान का उत्साह कायम

मुंबई। पुणे समाचार ऑनलाइन
मुंबई, कोंकण व अन्य विभागों में भारी बारिश के बावजूद सोमवार को महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के मतदान का उत्साह कायम रहा। विधानमंडल के उच्च सदन की मुंबई स्नातक, मुंबई शिक्षक, कोंकण स्नातक और नासिक शिक्षक सीटों के लिए आज मतदान कराए गए। मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 53.23, मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 83.26, कोंकण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 73.89 और नासिक शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 92.30 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है।
इन सीटों पर मौजूदा विधान पार्षदों- दीपक सावंत (मुंबई स्नातक – शिवसेना), कपिल पाटिल (मुंबई शिक्षक-लोक भारती पार्टी), निरंजन डावखरे (कोंकण स्नातक-राष्ट्रवादी कांग्रेस से भाजपा में शामिल) और अपूर्वा हीरे (नासिक शिक्षक-निर्दलीय) का कार्यकाल सात जुलाई को पूरा होने जा रहा है। महाराष्ट्र में गठबंधन साझेदार भाजपा और शिवसेना मुंबई स्नातक कोंकण स्नातक और मुंबई शिक्षक सीट पर चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं। इसके अलावा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी और लोक भारती पार्टी के उम्मीदवार भी इन चार सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे मुकाबला कड़ा हो गया है।
मुंबई स्नातक सीट पर भाजपा के अमित मेहता का मुकाबला शिवसेना के विलास पोटनिस से है। इस सीट पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी ने पीडब्ल्यूपी के उम्मीदवार राजेंद्र कोर्डे को अपना समर्थन दिया जहां 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। मुंबई शिक्षक सीट पर मौजूदा विधायक कपिल पाटिल को भाजपा के अनिल देशमुख और शिवसेना के शिवाजी शेंगडे से कड़ी चुनौती मिल रही है। यहां कुल 10 उम्मीदवार अपना नसीब आजमा रहे हैं। कोंकण स्नातक सीट पर मौजूदा विधायक और पिछले महीने राष्ट्रवादी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए निरंजन डावखरे का मुकाबला शिवसेना के संजय मोरे से है। राष्ट्रवादी ने नजीब मुल्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है जिन्हें कांग्रेस और समान विचारधारा वाली अन्य पार्टियों का समर्थन है। नासिक शिक्षक सीट पर भाजपा के अनिकेत पाटिल का मुकाबला 16 निर्दलीयों से है। राष्ट्रवादी ने इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार संदीप बेडसे का समर्थन किया है। अब आज मतदान में मतदाताओं ने किसकी झोली में अपनी कृपा बरसाई है? यह 28 जून को मतगणना के बाद ही पता चल सकेगा।