महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव: जानकर समेत 5 नेता भाजपा के उम्मीदवार घोषित

मुंबई। समाचार ऑनलाइन

कांग्रेस ने रणपिसे, मिर्जा और राष्ट्रवादी ने बाबा दुर्रानी को बनाया प्रत्याशी

महाराष्ट्र विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव में भाजपा ने अपने पांच उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें राष्ट्रीय समाज पार्टी के महादेव जानकर, विजय गिरकर, राम पाटिल रातोलिकर, रमेश पाटिल और निलय नाईक का समावेश है। कांग्रेस ने अपने कोटे की दो सीटों के लिए शरद रणपिसे और मिर्ज़ा अत्तार एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस ने बाबा दुर्रानी को प्रत्याशी घोषित किया है। ज्ञात हो कि विधानपरिषद की 11 सीटों के लिए 16 जुलाई को चुनाव घोषित किए गए हैं। सानी से जीत सकती है।

राज्य चुनाव आयोग ने जुलाई के अंत में रिक्त हो रही परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव तारीखों की घोषणा कर दी है। विधानसभा के सदस्य इन सीटों के लिये चुनाव में मतदान करेंगे। जिन 11 सदस्यों की सदस्यता 27 जुलाई को समाप्त हो रही है उसमें से राष्ट्रवादी कांग्रेस के चार, कांग्रेस के तीन, भाजपा के दो और शिवसेना एवं भारतीय शेतकरी कामगार पक्ष (पीडब्ल्यूपी) के एक- एक सदस्य शामिल हैं। 16 जुलाई को द्विवार्षिक चुनाव के बाद भाजपा विधान परिषद में सबसे बड़ी पार्टी बनने की राह पर है। विधानसभा में संख्या बल के आधार पर 11 सीटों में से सत्तादल भाजपा पांच और शिवसेना दो सीटें आसानी से जीत सकती हैं।

[amazon_link asins=’B07DJBKBV8′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’1b545902-7f6f-11e8-a928-e9557e22f5ec’]

आपसी सहमति से कांग्रेस दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस एक सीट जीत सकती है। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने दो सीटों पर समर्थन दिया था जिसके चलते राष्ट्रवादी कांग्रेस विधानपरिषद में सभापति और विपक्षी दल के नेता के पद हासिल कर सकी थी। अब इसके बदले में जैसा कि दोनों दलों के बीच तय हुआ है, इस साल कांग्रेस को दो और राष्ट्रवादी को एक सीट मिलेगी।
यह भी माना जा रहा है कि पीडब्ल्यूपी के निवर्तमान विधायक जयंत पाटिल अपनी सीट बचा लेंगे। 78 विधायकों वाले महाराष्ट्र विधानपरिषद में फिलहाल राष्ट्रवादी कांग्रेस के 20, कांग्रेस के 18, भाजपा के 20, शिवसेना के 11, जद – यू का एक , पीडब्ल्यूपी – आई का एक, पीआरपी का एक और छह निर्दलीय विधायक हैं। 11 सीटों पर 16 जुलाई को चुनाव होगा। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पांच जुलाई है। 6 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और नौ जुलाई तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। 16 जुलाई को मतदान के बाद उसी शाम में मतगणना व नतीजे घोषित होंगे।