महाराष्ट्र  : शेयरचैट के 30 लाख से ज्यादा यूजर्स 

पुणे : समाचार ऑनलाईन – भारत के सबसे तेजी से विकसित हो रहे रीजनल सोशल नेटवर्किंग एप ने महाराष्ट्र में 30 लाख यूजर्स होने की घोषणा की। इसके साथ ही शेयर चैट ने अपनी मराठी शेयर चैट ट्रेंड्ज की रिपोर्ट पेश की।  यूजर्स की संख्या में वृद्धि देखने को मिली इस रिपोर्ट में यूजर जनरेटेड कंटेंट एवं शेयरचैट पर उन यूजर्स के बीच ट्रेंडस का विश्लेषण किया गया जो मराठी भाषा का उपयोग करते हैं।

इस विश्लेषण में सामने आया कि शेयर चैट छोटे शहरों और कस्बों में इंटरनेट के नए उपयोगकर्ताओं के बीच यूजर्स की संख्या में वृद्धि देखने को मिली। सातारा प्लेटफार्म पर मराठी यूजर्स में 30 प्रतिशत का योगदान है। जिसके बाद बुलढाणा, अहमदनगर, रायगढ़, यवतमाल, उस्मानाबाद, बीड़, सोलापुर और उसके बाद रत्नागिरी और जलगांव का स्थान आता है। स्थानीय कार्यक्रम व समारोह मराठी यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं। स्थानीय त्योहार, जैसे गणेश चतुर्थी, नागपंचमी, श्रावण माह यूज़र्स के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। रियल टाइम वीडियो और इमेजेस में 3 लाख से ज्यादा कंटेंट महाराष्ट्र क्षेत्र में भारी बारिश पर बनाए गए इसलिए यह शेयरचैट मराठी पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे विषयों में से एक था।