Maharashtra News | महाराष्ट्र की आंगनबाड़ी सेविकाएं एक लाख मोबाइल लौटाएंगी

बारामती (Baramati News) : राज्य (Maharashtra News) की आंगनबाड़ी सेविका (Anganwadi worker) राज्य सरकार (State Government) को अपने एक लाख मोबाइल लौटा देंगी। घटिया किस्म के मोबाइल देने का आरोप लगाते हुए मोबाइल लौटा दिए जाएंगे। इस बीच आज (Maharashtra News) बारामती में 417 आंगनबाडी सेविकाएं पंचायत समिति (Panchayat committee) को अपना मोबाइल जमा करेंगी, ऐसी जानकारी आंगनबाड़ी सेविका समिति (Anganwadi Sevika Samiti) की जिलाध्यक्ष आशाबी शेख (Ashabi sheikh) के साथ रुक्मिणी लोणकर, माधुरी जगदाले, सुरेखा क्षीरसागर, मंगल कोकरे, मीरा जाधव, शाइन सय्यद शीला कुतवल, जयश्री चांदगुडे, कविता तावरे, शारदा वाबले, सुमन हरिहर, सुमन आटोले, जुलेखा काझी, पुष्पा खराडे, यशोदा इंगले, सुलन जाधव आदि ने दी।

 

इस बारे में दिए गए बयान के अनुसार वर्ष 2019 में राज्य (Maharashtra) में 1 लाख 5 हजार 595 आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकारी काम (government work) के लिए पोषण अभियान कार्यक्रम (Nutrition Campaign Program) के तहत मोबाइल आवंटित किया गया। इस मोबाइल की दो साल की वारंटी थी, वो खत्म हो गई है। शुरू से ही आरोप लगाया जा रहा था कि 2 जीबी रैम वाला मोबाइल घटिया क्वालिटी का है। इस मोबाइल में लाभार्थियों के नाम, उपस्थिति, वजन, कद, स्तनपान एवं गर्भवती माताओं की जानकारी, पोषाहार वितरण आदि की जानकारी भरी जाती है।

 

इस मोबाइल (Mobile) की क्षमता कम होने के कारण इसमें भरने के लिए बहुत सारी जानकारी होती है, इसलिए मोबाइल हैंग होकर गर्म हो जाता है,  जिससे उस मोबाइल पर काम करना मुश्किल हो जाता है। मोबाइल खराब होने पर उसे ठीक कराने में तीन से आठ हजार रुपये का खर्च आता है, जिसका भुगतान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ही करना होता है। राज्य में हजारों मोबाइल खराब हो गए हैं और 3,000 से अधिक मोबाइल बंद हो गए हैं।

 

केंद्र ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप (nutrition tracker app) प्रदान किया है। इस मोबाइल की क्षमता कम होने के कारण यह ऐप डाउनलोड नहीं हो पा रही है। अंग्रेजी ऐप होने के कारण कई सेविकाओं को तीसरे पक्ष की मदद लेनी पड़ती है। इसके अलावा डिलीट का विकल्प नहीं होना, वर्गीकरण, लाभार्थी समूहों में परिवर्तन न करने, दिन-प्रतिदिन के कार्य या प्रदान की जाने वाली सेवाओं पर मार्गदर्शन न देना, जानकारी भरने की जटिल विधि की शिकायत सेविकाएं कर रही हैं।

 

क्या है मांगें

 

आंगनबाडी सेविकाएं को अच्छी गुणवत्ता और उच्च क्षमता के मोबाइल दिए जाएं

मराठी भाषा में निर्दोष पोषण ट्रैकर ऐप मिलें

इस एप में विभिन्न त्रुटियों को तुरंत ठीक किया जाना चाहिए।

 

 

Maharashtra Night Curfew | राज्य में फिर से नाईट कर्फ्यू लगने की संभावना

Ajit Pawar | कोरोना बढ़ा तो इसके लिए कौन जिम्मेदार ? जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अजीत पवार ने केंद्र से किया सवाल (वीडियो)