Maharashtra | महाराष्ट्र के मंदिर खोलें, आर्थिक संकट से घिरे पुरोहितों की मुख्यमंत्री से मांग

भीमाशंकर (Bhimashankar News) : महाराष्ट्र (Maharashtra) के मंदिर कोरोना महामारी की वजह से पिछले 18 महीने से बंद हैं। साथ ही सभी तरह के धार्मिक कार्यक्रम (Religious Program) भी बंद हैं। इसलिए (Maharashtra) राज्य के पुरोहित समाज (Priestly Society) आर्थिक परेशानियों में घिर गए है। इसके लिए पुरोहितों ने सरकार की ओर से आर्थिक मदद मिले या मंदिर (Temple) शुरू करने की मांग की है। यह मांग अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा (All India Teerth Purohit Mahasabha) के पुणे विभाग मंत्री वेदमुर्ती मधुकर शास्त्री गवांदे (Pune Department Minister Vedamurti Madhukar Shastri Gawande) ने की है।

 

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) व गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल (Home Minister Dilip Walse Patil) को निवेदन भेजकर यह मांग की है। पिछले 18 महीने से मंदिर बंद है। इस लॉकडाउन के दौरान दुकान, नौकरी करनेवाले लोग, छोटे-बड़े व्यवसायी को व्यवसाय करने के लिए प्रतिबंध (restriction) लगाकर मौका दिया है। लेकिन महाराष्ट्र (Maharashtra) के गांव-गांव के मंदिर खोलने के लिए साथ ही दर्शन के लिए, धार्मिक विधी करने की अनुमति नहीं दी है। इसलिए भक्त मंदिर में दर्शन के लिए व धार्मिक अनुष्ठान के लिए नहीं आ सकते।

 

पुरोहित को सरकार की ओर से अथवा मंदिर संस्थान को कहकर मदद देने का आदेश निकालें

 

राज्य के गांव-गांव में छोट-बड़े तीर्थ क्षेत्र (pilgrimage area) में रहनेवालेप्रोहित पर आर्थिक संकट आ गया है। सभी पुरोहित मंदिर खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इसमें तीसरी लहर का संकट आने की बात कही जा रही है। आर्थिक संकट से घिरे पुरोहित सरकार अथवा मंदिर संस्थान से कह कर मदद देने का आदेश निकाले। साथ ही जल्द से जल्द दुकान की तरह प्रतिबंध लगाकर मंदिर खोलने (Temples Reopen) की अनुमति दें। यह मांग वेदमुर्ती श्री क्षेत्र भीमाशंकर देवस्थान के उप कार्यकारी विश्वस्त मधुकर शास्त्री गवांदे (Madhukar Shastri Gawande) ने की है।

 

 

 

Pune | सुनील माने की ओर से नौकरी महोत्सव का आयोजन

PMRDA | पीएमआरडीए की विकास योजना पर अब तक 26,000 आपत्तियां