Maharashtra Police News | आरोपियों ने पुलिस पर तानी पिस्तौल; आत्मरक्षा में पुलिस निरीक्षक ने आरोपी के पैर में मारी गोली

जामखेड‍ : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra Police News | जामखेड शहर के तपनेश्वर में कार चालक के सिर पर पिस्तौल तान कर कार लेकर फरार होने की घटना की जानकारी मिलने पर जामखेड पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल व उनकी टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की. खर्डा रोड के एक होटल के पास तीन आरोपी बैठे हुए नजर आए. आरोपियों को कब्जे में लेने का प्रयास करने में धक्कामुक्की हुई. इसमें दो कर्मचारी जख्मी हो गए. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस पर पिस्तौल तान दी. आत्मरक्षा के लिए पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल ने आरोपी के पैर पर फायरिंग की. इसके बाद उन्होंने आरोपियों को कब्जे में लिया. इस घटना से तालुका में खलबली मच गई है.( Maharashtra Police News)

पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल और उनके सहकर्मियों ने आरोपियों को कब्जे में ले रहे थे तभी आरोपियों के साथ धक्का मुक्की हुई. इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग करने का प्रयास किया. सावधानी बरतते हुए पुलिस निरीक्षक महेश पाटिल ने आत्मरक्षा में आरोपी के पैर पर फायरिंग कर तीनों आरोपियों को कब्जे में लिया. जख्मी हुए आरोपी को नगर जिले के सिविल हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया है.( Maharashtra Police News)

इस मामले में पुलिस ने दो केस दर्ज किया है. इस मामले में जामखेड पुलिस स्टेशन के पुलिस कांस्टेबल संतोष नामदेव कोपनर ने शिकायत दर्ज कराई है. बुधवार 19 की मध्य रात्रि 12.10 बजे आरोपी प्रताप उर्फ बाला हनुमंत पवार, शुभम बालासाहेब पवार, काकासाहेब उत्तम डुचे (सभी नि. सारोला, ता. जामखेड) शहर के तपनेश्वर रोड में अदनान जर शेख (नि. तपनेश्वर रोड, जामखेड) के सिर पर पिस्तौल तानकर शेख की अर्टिगा कार (एमएच 12 केटी 4795) छीन ली. पुलिस ने आरोपियों को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ धारा 307, 353, 332, 34 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.

 

Web Title : Maharashtra Police News | The accused held the pistol at the police; A police inspector fired at the feet of the accused in self-defence