Maharashtra Police News | क्या कह रहे है ! हा, पुलिस कांस्टेबल द्वारा फोन पे से वसूली, सीनियर्स ने की कड़ी कार्रवाई

छत्रपति संभाजीनगर : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Maharashtra Police News | पुलिस कर्तव्य दक्ष होते है इसलिए आम लोग सुरक्षित रहते है. कई पुलिस अधिकारी, कांस्टेबल ड्यूटी करने में कोई लापरवाही नहीं करते है. हालांकि उंगलियों पर गिनने जितने पुलिस में भ्रष्टाचार भी है. इसी तरह की एक चौंकाने वाली घटना छत्रपति संभाजीनगर के पैठण तालुका में हुई है. एक पुलिसकर्मी ने गुटखा के हप्ता के तौर पर फोन पे पर 25 हजार रुपए लिए.. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत किए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत इस मामले में संबंधित पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है.(Maharashtra Police News)

निलंबित पुलिस कांस्टेबल का नाम सचिन भूमे है. उसके खिलाफ छत्रपति संभाजीनगर के पुलिस अधीक्षक मनीष कलवानिया ने निलंबन की कार्रवाई की है. पैठण के उपविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय के पुलिस कांस्टेबल द्वारा नागरिकों को धमकाकर उनसे भारी मात्रा में पैसे वसूल करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुई थी. पुलिस कांस्टेबल सचिन भूमे के कुछ दिन पूर्व गुटखा के हप्ता के तौर पर फोन पे से 25 हजार रूपए लेने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली.(Maharashtra Police News)

मामले की जांच की गई. इसके बाद पुलिस कांस्टेबल सचिन भूमे को तत्काल निलंबित कर दिया गया. सचिन भूमे पैठण उपविभागीय पुलिस अधिकारी की टीम में कार्यरत थे. इस वजह से उसका हर जगह के धंधे पर ध्यान था. उसने गुटखा माफिया को कार्रवाई की धमकी देकर उनसे 25 हजार रूपए फोन पे के जरिए वसूले. सीनियर्स को यह बात पता चलने पर उसे निलंबित कर दिया गया. एक पुलिस कांस्टेबल के फोन पे के जरिए वसूली करने का यह नया ट्रेंड माना जा रहा है. सचिन भूमे के निलंबन से खलबली मच गई है.

Web Title :  Maharashtra Police News | What does it say ! Yes, police officer’s chuck PhonePe recovery Hafta Vasuli, seniors took strict action