Palkhi Sohala 2023 – RTO Office Pune | पालकी यात्रा को लेकर प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के कामकाज में बदलाव

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Palkhi Sohala 2023 – RTO Office Pune | श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज और जगतगुरू तुकाराम महाराज की पालकी यात्रा पर ड्राइविंग प्रशिक्षण और रिसर्च संस्था (आईडीटीआर), नाशिक फाटा, भोसरी, आलंदी रोड कार्यालय व दिवे ब्रेक टेस्ट ट्रैक के कामकाज में बदलाव किए जाने की जानकारी उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पुणे ने दी है.(Palkhi Sohala 2023 – RTO Office Pune)

संतश्रेष्ठ श्री ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी की १२ जून की दोपहर में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय के आलंदी रोड के चाचणी मैदान में नियमित रुप से होने वाली वाहनों की जांच व अनुज्ञप्ति ट्रायल संबंधी कामकाज और १२ जून को पहले से समय ले चुके वाहनधारकों और उम्मीदवारों की वाहनों की जांच या ट्रायल १७ जून को होगी.(Palkhi Sohala 2023 – RTO Office Pune)

संतश्रेष्ठ श्री तुकाराम महाराज की पालकी १२ जून को पुराने पुणे-मुंबई रोड- नाशिक फाटा मार्ग होते हुए पुणे की ओर आएगी. इस दिन ड्रायविंग प्रशिक्षण और रिसर्च संस्था में आने जाने वाले मार्ग बंद रखे जाने की वजह से आवेदनकर्ताओं को आईडीआर में पहुंचने में परेशानी हो सकती है. ट्रायल के लिए ड्राइविंग प्रशिक्षण और रिसर्च संस्था (आईटीडीआर) में १२ जून को पहले से समय ले चुके उम्मीदवारों को ट्रायल के लिए १७ जून को उपस्थित रहे.

संतश्रेष्ठ श्री ज्ञानेश्वर महाराज की पालकी १४ जून को पुणे से सासवड की तरफ प्रस्थान करेगी.
इस दिन हडपसर-सासवड मार्ग यातायात के लिए बंद रखा जाएगा. वाहनों की योग्यता प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए १४ जून को पहले से समय ले चुके वाहनों को दिवे (ता. पुरंदर) में ब्रेक टेस्ट ट्रैक पर जांच नहीं हो सकेगी. ऐसे वाहन धारकों को अपने वाहन १४ जून से अगले सात सात दिनों में किसी भी दिन जांच के लिए दिवे लेकर आए. वाहनों की जांच तपासणी, ट्रायल व वाहनों का योग्यता प्रमाणपत्र नवीनीकरण संबंधी कामकाज करा चुके वाहनधारक, उमेदवार बदली तारीख की तय जगह पर रहे.
यह अपील उप प्रादेशिक परिवहन कार्यालय ने की है.

Web Title : Palkhi Sohala 2023 – RTO Office Pune | Changes in regional transport Pune RTO office operations on the occasion of Palkhi festival