महाराष्ट्र: बुलढाणा में अचानक फटी धरती, डर गए लोग, वैज्ञानिक भी हैरान

–    स्थानीय लोगों में डर का माहौल

–    खेतों में 40 से 45 फिट लंबी दरारें दिखाई दी

समाचार ऑनलाइन – गर्मी के दिनों में तो आपने खेतों में छोटे-छोटे दरार पड़ते देखे होंगे लेकिन क्या कभी ऐसी जगह खेतों में दरार देखा है जहां बीते कई दिनों से अच्छी बारिश हो रही हो. ऐसा हुआ है महाराष्ट्र के बुलढाणा में जहां  किसानों के खेतों में अचानक दरारें पड़ गईं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए.

बुलढाणा के मलकापुर तहसील में बीते 2 दिनों से भारी बारिश हो रही थी और उसी दौरान खेत से तेज गड़गड़ाहट की आवाज आई. बारिश खत्म होने के बाद जब किसान अपने खेत की तरफ गए तो वहां जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गईं थीं जिसे देखकर वो बुरी तरह डर गए.

खेतों में दरार और गड्ढा बनने की घटना किसी एक किसान की जमीन में नहीं हुई है बल्कि 3-4 किसानों के खेतों में 35-40 फीट लंबी दरारें पड़ गईं हैं जिसे देखकर गांव के लोग बेहद डरे हुए हैं. किसानों ने फौरान इसकी सूचना ग्रामसेवक के जरिए पंचायत समिति के विकास अधिकारी को दी. इसके बाद अधिकारी की तरफ से ये जानकारी भूगर्भ विभाग को दी गई.

खेतों में दरार पड़ने के बाद से गांव के सहमे हुए लोग कई दावे भी कर रहे हैं. कोई इसे खेतों में बिजली गिरने का कारण बता रहा है तो कुछ शख्स ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि जमीन के अंदर लावा फूटने की वजह से ऐसा हुआ है.

खेतों में अचानक आई दरार से बोई हुई फसल को भी नुकसान पहुंचने की खबर है जिसके बाद गांव के सरपंच ने सरकार से नुकसान की भरपाई करने की मांग की है. वहीं दूसरी ओर भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी इस घटना पर हैरानी जताई है.

मलकापुर के विकास अधिकारी सुभाष मानकर ने इस मामले को लेकर कहा, ‘रावलगांव क्षेत्र के खेतों में गड्ढों के साथ बड़ी-बड़ी दरारें पड़ने की जानकारी हमें ग्रामसेवक ने दी है. हमने तुरंत खेत में पहुंच कर मुआयना किया जहां  3 से 4 किसानों के खेतों में 40 से 45 फिट लंबी दरारें दिखाई दी. इन दरारों की जानकारी भूगर्भ विभाग को दी गई है.’